नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को किरोड़ीमल कॉलेज (केएमसी) में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों के बीच झड़प हुई। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय के दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने से कुछ देर पहले यह घटना घटी। राय का एनएसयूआई प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने का कार्यक्रम था।एनएसयूआई ने एक बयान में आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने कार्यक्रम को बाधित करने के लिए उसके पूर्वांचल छात्र समर्थकों पर हमला किया। बाद में अजय राय और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी आरएमएल अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे। कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई ने कहा यह पूर्वांचल...