नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान किरोड़ीमल कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। चुनाव शुरू होने के साथ ही दिन भर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों की तरफ से मारपीट, चुनाव में धांधली और अन्य आरोपों को लेकर वीडियो जारी किए गए। एबीवीपी ने किरोड़ीमल कॉलेज में निर्वमान डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री का वीडियो जारी किया। जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ कैंपस में दौरा करते नजर आ रहे हैं। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि रौनक खत्री के समर्थकों ने केएमसी की छात्रा के साथ हाथापाई की, जिससे वो छात्रा गिर गई और भीड़ उसके ऊपर चढ़ गई जिससे वह घायल हो गई। वहीं रौनक खत्री ने वीडियो व बयान जारी कर कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव में एबीवीपी द्वारा वोट चोरी क...