नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव इस बार चुनाव में कई बदलाव देखे गए। कैंपस में संगठनों के नेताओं की भीड़ कम देखी गई। कैंपस से न केवल पोस्टर पर्ची नदारद थे बल्कि नारेबाजी भी बहुत कम हुई। रामजस कॉलेज के चौराहे पर बस एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आमने सामने आकर अपने संगठनों के प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी की। किसी भी कॉलेज में न तो समर्थकों का हुजूम देखा गया और न ही कॉलेज या कैंपस के बाहर ढोल नगाढे। हर छोटी छोटी गतिविधि पर सुरक्षा अधिकारियों और डीयू प्रशासन की नजर थी। ईवीएम में आई दिक्कत का हुआ समाधान डूसू चुनाव में कुछ कॉलेजों में ईवीएम में दिक्कतें आई जिसका समाधान तुंरत कर दिया गया। डीयू के रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.अजय अरोड़ा ने बताया कि हमारे यहां एक ईवीएम में तकनीकी ...