नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने बाद जारी बयान में कहा है कि यह जीत ईमानदारी से चुनाव लड़ कर जीती गई है। यह जीत एक कठिन संघर्ष के बाद मिली है, जहां एनएसयूआई ने केवल एबीवीपी का ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय प्रशासन, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, आरएसएस-भाजपा और दिल्ली पुलिस जैसी संयुक्त ताकतों का भी डटकर मुकाबला किया। भारी पैमाने पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के बावजूद, हजारों दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने एनएसयूआई और उसके उम्मीदवारों का मजबूती से साथ दिया यह साबित करते हुए कि छात्रों की आवाज को दबाव और हेरफेर से कभी दबाया नहीं जा सकता। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने एनएसयूआई पैनल से निर्व...