नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित किए जाने के बाद छात्र संगठनों ने उम्मीदवारों को एक लाख का बांड भरने के नियम का विरोध किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के एक लाख रुपये बॉन्ड भरने के प्रावधान को तत्काल वापस लेने के संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा। एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी तुगलकी फरमान के खिलाफ हमने ज्ञापन सौंपा और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। दिल्ली विश्वविद्यालय देश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, जहां हर वर्ग के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करते हैं। ऐसे में चुनाव लड़ने के लिए एक लाख रुपये का बॉन...