नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बाजी मारते हुए अध्यक्ष सहित तीन पदों पर जीत हासिल की। एबीवीपी के आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई के राहुल झांसला उपाध्यक्ष पद पर विजयी रहे। एबीवीपी के प्रत्याशी कुणाल चौधरी ने सचिव पद पर तथा दीपिका झा ने संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की। डीयू के नार्थ कैंपस के बहुउद्देश्यीय केंद्र के बेसमेंट में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई। उच्च न्यायायल की टिप्पणी के डीयू में चौरतफा सुरक्षा और बैरिकेडिंग की गई थी। आर्यन मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, हमें किसी भी प्रकार का विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है,...