नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- डूसू के पूर्व अध्यक्ष को मिली पांच करोड़ की फिरौती धमकी नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष रौनक खत्री को पांच करोड़ की फिरौती के लिए सोमवार को ह्वाट्सएप पर धमकी भरा कॉल और संदेश मिला। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया। कॉल में कहा गया कि पैसा नहीं दिया तो जान ले ली जाएगी। मैसेज में भी धमकी लिखी थी कब तक फोन नहीं उठाएगा, गोली देखना अब कैसे आएगी। इस बाबत रौनक खत्री ने एक शिकायत डीसीपी (आउटर नॉर्थ) से की है। उन्होंने बताया कि कॉल और संदेश एक विदेशी नंबर से आए थे। रौनक ने कहा कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया है। रौनक ने बाद में बयान जारी कर कहा कि मुझे और मेरे परिवार को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाए। यही नहीं धमकी देने वालों पर कार्रवाई हो।

हिंदी हिन्दु...