नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की संयुक्त सचिव दीपिका झा पर डीयू द्वारा की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को डीयू के शिक्षक संगठनों ने नाकाफी बताया है। शिक्षक संगठन इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (इंटेक) के दिल्ली अध्यक्ष और प्राध्यापक प्रो.पंकज गर्ग ने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर कॉलेज में एक शिक्षक पर शारीरिक हमला किया था। इस तरह का कृत्य कैंपस अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है और शिक्षक समुदाय की गरिमा व सुरक्षा पर सीधा आघात है। लेकिन उसके अनुरूप छात्र प्रतिनिधि पर कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे गंभीर मामले में की गई हल्की या प्रतीकात्मक सजा चिंताजनक संदेश देती है कि शिक्षकों के विरुद्ध हिंसा को नजरंदाज किया जा सकता है या उसे कम करके आंका जा सकता है। इंटेक का दृढ़ मत है कि यह दृष्टिकोण न केवल प्रभावित शिक्षक बल्कि संपूर्ण शैक्षणिक ...