नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) कार्यालय में बीती रात लगभग डेढ़ बजे अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। इस मामले में पीसीआर कॉल भी हुई। डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात युवक डूसू कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। यही नहीं उन लोगों को रोकने में चार गार्ड भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने डूसू अध्यक्ष के वेटिंग रूम में घुस कर तोड़फोड़ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीयू के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही सभी युवक मौके से भाग निकले। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की सदस्य और डूसू सचिव मित्रविंदा कर्णवाल का कहना है कि यह जानबूझकर किया गया है क्योंकि हम लोग डूसू की उपलब्धियां बताने वाले थे इससे पहले ही यह घटना हुई। डूसू कार्यालय के बाहर खड़ी...