नई दिल्ली, जून 23 -- दिल्ली विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र संघ अध्यक्ष ने परीक्षा शाखा के बाहर हंगामा काटा। डीयू के एक अधिकारी ने आरोप लगाया कि डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री परीक्षा शाखा के गोपनीय विभाग में भी अपने समर्थकों के साथ घुस गए। बाद में डीयू के रजिस्ट्रार से मिलने की जिद की लेकिन उस समय रजिस्ट्रार नहीं होने के कारण डूसू अध्यक्ष नहीं मिल पाए। मामला को बढ़ता देख कैंपस पुलिस भी आई। डीयू के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि डूसू अध्यक्ष की अभद्रता के कारण हमें पुलिस बुलानी पड़ी। उधर डूसू अध्यक्ष का कहना है कि डीयू प्रशासन छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं करता है। एक छात्रा की समस्या को लेकर मैं वहां गया था जिसे एक विंडो से दूसरे विंडो और अंत में परीक्षा नियंत्रक के पास हमें भेजा गया। चार जगह चक्कर लगाने के बाद भी छात्रा की समस्या का समा...