नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल के ऑफिस में मंगलवार को डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने गोबर पोत दिया, जिससे विवाद और बढ़ गया। इससे पहले प्रिंसिपल प्रो. प्रत्यूष वत्सला ने कक्षाओं को ठंडा रखने के लिए दीवारों पर गाय के गोबर का लेप लगा दिया था, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। डूसू अध्यक्ष ने प्रिंसिपल के कार्यालय के अंदर एक संकाय सदस्य से बहस करते हुए कहा कि यदि इस तरह का प्रयोग करना हो तो प्रिंसिपल अपने घर पर करें। ज्ञात हो कि कॉलेज प्रिंसिपल ने पूर्व में इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि यह पहल एक शोध परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्वदेशी और टिकाऊ शीतलन तकनीकों की खोज करना है। रौनक खत्री ने इस बारे में वीडियो भी जारी किया और कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि मैडम अब अपने कमरे से ए...