नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष आर्यन मान ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। चुनाव जीतने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में मान ने कहा कि कल से ही हम अपने घोषणापत्र के वादों पर काम करना शुरू कर देंगे। कहा कि यह जनादेश साबित करता है कि व्यक्तिगत हमलों से उनका विश्वास नहीं डगमगा सकता। डूसू अध्यक्ष आर्यन मान ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए रियायती मेट्रो पास का आश्वासन दिया है। यह चुनाव प्रचार के दौरान उठाई गई एबीवीपी की एक प्रमुख मांग थी। एक प्रेस कांफ्रेंस में मान ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री और पूर्व डूसू अध्यक्ष ने हमें आश्वासन दिया था कि विश्वविद्यालय के छात्रों को रियायती मेट्रो पास मिलेंगे। कल से ही हम अपने घोषणापत्र के वादों पर काम करना शुरू कर द...