नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को एक लाख का बांड भरने की अनिवार्यता को समाप्त कर दी है। इस छात्र संगठनों ने स्वागत किया है। छात्र संगठन आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हमारी कार्यकर्ता अंजली और अभिषेक द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) और कॉलेज चुनावों में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों से 1 लाख का बांड जमा कराने की व्यवस्था को रद्द करने का आदेश दिया है। आइसा ने 23 अगस्त को यह याचिका दायर की थी और शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई थी। आइसा का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 1 लाख से कॉलेज चुनावों में 25,000 बांड लागू करने पर जोर दिया था, ल...