जमशेदपुर, अगस्त 15 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी के अंतरिम मुख्य कोच स्टीवन डियास डूरंड कप 2025 क्वार्टर फाइनल से पहले आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। डायमंड हार्बर एफसी के खिलाफ अहम मुकाबले को लेकर डियास ने कहा कि सहायक से मुख्य कोच बनने का बदलाव सहज रहा है। जिम्मेदारी जरूर बदली है, लेकिन समर्पण वही है। टीम तैयार है और मुझे भरोसा है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने पूर्व कोच खालिद जमील से मिली सीख को अपनी कोचिंग में अपनाने की बात कही। डियास ने कहा कि जमील का फोकस, कार्यशैली और नेतृत्व अद्वितीय है, जिसे मैंने अपने काम में शामिल किया है। प्रशंसकों को 'टीम की ताकत बताते हुए डियास ने कहा कि ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीत में उनका अहम योगदान रहा। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में भी बड़ी संख्या में स्टेडियम आने की अपील की। ग्रुप स्टेज में लगातार तीन जी...