जमशेदपुर, जुलाई 19 -- ट्रॉफी जीतने का अनुभव रखने वाले मिडफील्डर जयेश राणे अब जमशेदपुर एफसी के लिए डूरंड कप में इतिहास रचने को तैयार हैं। राणे 2017 में खालिद जमील की कोचिंग में आइज़ॉल एफसी को आई-लीग चैंपियन बना चुके हैं और अब उसी कोच के साथ जमशेदपुर एफसी में एक बार फिर जुड़ चुके हैं। राणे ने कहा कि डूरंड कप में खेलने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। यह टूर्नामेंट मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को परखने का बेहतरीन मौका है। मैं चार महीने बाद मैदान पर लौट रहा हूं और जमशेदपुर एफसी जैसी सुविधाएं और माहौल मिलने से पूरी तरह तैयार हूं। राणे पूर्व में एटीके, चेन्नइयन एफसी और मुंबई सिटी एफसी के साथ भी खिताब जीत चुके हैं। उनके अनुसार, खालिद जमील के साथ फिर से काम करने का सपना 2017 की जीत के बाद से ही था। डूरंड कप के ग्रुप स्टेज के सभी मैच जमशेदपुर में खे...