जमशेदपुर, जुलाई 17 -- जमशेदपुर एफसी के अनुभवी गोलकीपर अल्बिनो गोम्स ने टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है। गोम्स ने कहा कि यह टूर्नामेंट सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारतीय फुटबॉल की ऐतिहासिक धरोहर है, और टीम इसे पूरी शिद्दत से खेलेगी। मेरी जिम्मेदारी है कि डिफेंस को मजबूत और शांत रखूं, ताकि हम टूर्नामेंट की शुरुआत से ही लय में आ सकें।टीम में कई नए चेहरे और युवा डिफेंडर शामिल हुए हैं, जिनके साथ सामंजस्य बनाना गोम्स के लिए बड़ी जिम्मेदारी है। नए खिलाड़ियों के साथ तालमेल बनाना चुनौती है, लेकिन यही फुटबॉल है। हमें एक-दूसरे को आत्मविश्वास देना है और रणनीति पर फोकस रखना है। कोच खालिद जमील के नेतृत्व में तैयारी जोरों पर है। टीम के ग्रुप मुकाबले 24 जुलाई को त्रिभुवन आर्मी एफटी, 29 जुलाई को इंडियन आर्मी एफटी और 8 ...