जमशेदपुर, अगस्त 13 -- जमशेदपुर। डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में 17 अगस्त को जमशेदपुर एफसी का मुकाबला डायमंड हार्बर एफसी से होगा। यह रोमांचक भिड़ंत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम 4 बजे से खेली जाएगी।ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से तय हुए मुकाबले में आई-लीग 2 के चैंपियन और इस सीजन आई-लीग में डेब्यू करने वाली डायमंड हार्बर एफसी ने ग्रुप बी में छह अंकों के साथ दूसरा स्थान पाकर नॉकआउट में जगह बनाई है। टीम ने कड़े प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है।वहीं, जमशेदपुर एफसी ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। आक्रामक खेल और मजबूत रक्षा के साथ "मेन ऑफ स्टील" शानदार फॉर्म में हैं। घरेलू प्रशंसकों के सामने टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। यह मुकाबला सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर वाला साबित ...