जमशेदपुर, अगस्त 3 -- जमशेदपुर। डूरंड कप के इतिहास में पहली बार उतरी लद्दाख एफसी ने अपने पदार्पण मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल की अनुभवी त्रिभुवन आर्मी एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोककर सभी को चौंका दिया। शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में लद्दाख के डिफेंडर सिजू ने 23वें मिनट में हेडर के जरिए ऐतिहासिक गोल किया, जो डूरंड कप में किसी भी लद्दाखी खिलाड़ी का पहला गोल है।पहले हाफ में बढ़त बनाने के बाद लद्दाख के खिलाड़ियों ने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया, लेकिन 41वें मिनट में निरंजन धामी ने त्रिभुवन के लिए बराबरी का गोल दाग दिया। दूसरे हाफ में त्रिभुवन आर्मी ने हमले तेज किए, लेकिन लद्दाख की रक्षापंक्ति और गोलकीपर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्हें गोल नहीं करने दिया। दबाव और थकान के बावजूद लद्...