जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जमशेदपुर। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए डूरंड कप के ग्रुप-सी मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने लद्दाख एफसी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ जमशेदपुर ने अपने ग्रुप चरण को अजेय रहते हुए शीर्ष स्थान पर समाप्त किया।कोच खालिद जमील की टीम को ड्रॉ की जरूरत थी, लेकिन खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही तीन अंक हासिल करने का इरादा दिखाया। तीसरे मिनट में प्रफुल कुमार को पहला मौका मिला, लेकिन गोलकीपर को छकाने में नाकाम रहे। इसके बाद सुहैर भी हेडर से गोल करने का अवसर गंवा बैठे।29वें मिनट में विंसी बैरेटो की दाहिने छोर से की गई शानदार दौड़ और लो क्रॉस को रोकने की कोशिश में लद्दाख डिफेंडर सिजू ने आत्मघाती गोल कर दिया, जिससे जमशेदपुर को बढ़त मिली। हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 रहा, हालांकि अंतर और बढ़ सकता था। ...