जमशेदपुर, जुलाई 11 -- एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप की तैयारी में जुटी जमशेदपुर एफसी अपने घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24 जुलाई से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ग्रुप सी के उद्घाटन मुकाबले में जमशेदपुर एफसी का सामना नेपाल की त्रिभुवन आर्मी फुटबॉल टीम से होगा। टीम के खिलाड़ी जल्द ही जमशेदपुर पहुंचकर अभ्यास शुरू करेंगे। क्लब प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ इस टूर्नामेंट को नए सत्र की तैयारी के लिए अहम मान रहे हैं, जिसमें खिलाड़ियों की फिटनेस, टीम संयोजन और सीनियर व युवा प्रतिभाओं का आकलन किया जाएगा। जमशेदपुर एफसी का 24 जुलाई को त्रिभुवन आर्मी एफटी से मुकाबला शाम 5.30 बजे से, 29 जुलाई को इंडियन आर्मी एफटी से भिड़ंत, शाम 6 बजे और 8 अगस्त को लद्दाख एफसी के खिलाफ मुकाबला शाम 6 बजे से निर्धारित है। जमशेदपुर एफसी को ...