जमशेदपुर, अगस्त 5 -- लगातार दो जीतों के बाद जमशेदपुर एफसी ने डूरंड कप में ग्रुप-सी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। त्रिभुवन आर्मी एफसी और इंडियन आर्मी एफटी को हराने के बाद मेन ऑफ स्टील अब अपनी तीसरी और अंतिम ग्रुप मुकाबले की तैयारी में जुट गई है। मुकाबला 8 अगस्त को शाम 4 बजे जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लद्दाख एफसी से खेला जाएगा। टीम छह अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है। सार्थक गोलुई, मनवीर सिंह, निखिल बारला और मोहम्मद सनन जैसे खिलाड़ियों ने निर्णायक गोल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। कोच खालिद जमील के नेतृत्व में युवा टीम ऊर्जा और अनुशासन के साथ मैदान पर उतर रही है। स्थानीय गोलकीपर अमृत गोपे ने इंडियन आर्मी एफटी के खिलाफ क्लीन शीट रखते हुए अपनी दक्षता साबित की है। मिडफील्ड में जापानी खिलाड़ी रेई तचिकावा के आगम...