जमशेदपुर, अगस्त 4 -- जापान के अनुभवी मिडफील्डर रेई ताचिकावा डूरंड कप के निर्णायक ग्रुप स्टेज मुकाबले से पहले जमशेदपुर एफसी की टीम से जुड़ गए हैं। रविवार को वह फ्लैटलेट में टीम के साथ शामिल हुए। 8 अगस्त को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जमशेदपुर एफसी का मुकाबला लद्दाख एफसी से होना है, जिसमें क्वार्टर फाइनल की राह तय करेगा। हालांकि, रेई ताचिकावा को डूरंड कप के लिए पहले ही रजिस्टर किया जा चुका था, लेकिन टीम से उनका सीधा जुड़ाव अब हुआ है। कोच खालिद जमील के लिए यह बड़ी राहत है क्योंकि रेई की मौजूदगी मिडफील्ड में अनुभव और संतुलन लाएगी। 27 वर्षीय रेई पिछले दो सत्रों से जेएफसी के लिए एक मजबूत स्तंभ साबित हुए हैं। उनके नियंत्रण, दूरदर्शिता और निरंतर प्रदर्शन की सराहना की जाती रही है। उन्होंने पिछले वर्ष सुपर कप में टीम के शानदार प्रदर्शन मे...