गुमला, जून 25 -- गुमला, संवाददाता । जिले के रायडीह प्रखंड के कोंडरा पंचायत के पंडरीपानी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित को गांव की समस्या समस्या से अवगत कराया। जन शिकायत निवारण दिवस कार्यक्रम में पहुंचे पंडरीपानी ग्रामीणों ने कहा कि गांव स्थित डूमरनाला में बनी पुलिया के दोनों ओर गार्डवाल नहीं है। जिससे विशेषकर बरसात के दिनों में ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में उन्होंने डीसी को आवेदन सौंपा। डीसी ने मामले की जांच कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। समाहरणालय सभागार में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में डीसी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 50 ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के लिए निर्देश दिए। इनमें सड़...