गुमला, दिसम्बर 1 -- गुमला संवाददाता। जिला मुख्यालय से सटे डूमरडीह में बने नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना की गई। लगभग 40 डिसमिल जमीन पर करीब 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए इस भव्य तीन मंजिला कार्यालय में मीटिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम, कंप्यूटर रूम, जिला अध्यक्ष कक्ष के साथ पार्टी के सभी सात मोर्चा के अध्यक्षों के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। परिसर में आधुनिक सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है। पूजा-अर्चना के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर डॉ. दिनेश उरांव,पूर्व विधायक कमलेश उरांव, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय कुमार लाल, महामंत्री यशवंत कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया तथा कार्यकर्ताओं के...