सोनभद्र, मई 7 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड दुद्धी के डूमरडीहा में गांव में भट्टी मोड़ पेट्रोल पंप के पास स्थित हैंडपंप से खारा पानी निकल रहा है। इससे राहगीरों और सब्जी विक्रेताओं को उसी खारे पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। गर्मी शुरु होते ही वह हैंडपंप भी पानी छोड़ने लगा है। इससे लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणो ने भट्टी मोड़ पर पेयजल व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। विकास खंड दुद्धी के डूमरडीहा गांव में भट्टी मोड पेट्रोल टंकी के ठीक बगल में एक पुराना हैंडपंप लगा है। इससे आसपास के जितने भी दुकानदार है चाहे वह सब्जी विक्रेता हो या फिर पान गुटखा, चाट, समोसा या होटल सभी इसी हैंडपंप का उपयोग कर पानी पीते और पिलाते हैं। गर्मी के दिनों में जलस्तर नीचे जाने से पानी भी हैंडपंप से कम निकल रहा है। वही जो पानी मिलत...