घाटशिला, जून 15 -- बाघूरिया पंचायत अंतर्गत बंगाल सीमा से सटे सुदूरवर्ती गांव डूमकाकोचा में स्वास्थ्य विभाग की जांच में मलेरिया के पांच मरीज पाए गए हैं। घाटशिला अनुमंडल अस्पताल की मेडिकल टीम ने रविवार को गांव पहुंचकर मलेरिया जांच अभियान चलाया, जिसमें कुल 30 ग्रामीणों की जांच की गई। मुखिया पावती सिंह और स्थानीय समाजसेवी सुनील सिंह की देखरेख में हुई जांच के दौरान एमपीडब्ल्यू गोबिंद रजक के नेतृत्व में टीम ने पाया कि पांच ग्रामीण मलेरिया से संक्रमित हैं। इनमें तीन मरीज प्लाज्मोडियम विवैक्स (पीवी) तथा दो मरीज प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम (पीएफ) प्रकार के मलेरिया से पीड़ित हैं। सभी मलेरिया ग्रसित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाएं दी गईं, साथ ही उन्हें सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। विभाग द्वारा बताया गया कि समय पर दवा और उचित देखभाल से मलेरि...