नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- पंजाब बाढ़ से जूझ रहा है। हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आपदा की मुश्किल घड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पार्टी के दो बड़े नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गैरमौजूदगी पर सवाल उठ रहे हैं। ये तीनों नेता कुछ वक्त पहले राज्य में काफी एक्टिव थे। विपक्षी पार्टियों ने इनके गायब होने पर गुस्सा जाहिर किया है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं सीएम मान से पूछना चाहता हूं कि पंजाब के इस मुश्किल दौर में केजरीवाल और उनके साथी कहां हैं। मान ने लोगों से 2022 में केजरीवाल को एक मौका देने की अपील की थी। लोगों ने आप को 92 विधायक दिए। वह हमारे हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। पंजाब के खजाने से मिलने वाले उनके फोटो वाले बिल बोर्ड हर जगह लगे हैं। दिल्ली म...