पोटका, जून 30 -- पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड के लव कुश आवासीय विद्यालय पांडरशुली में उस समय चीख-पुकार मच गई, जब भारी बारिश से उफनाई गुड़रा नदी का पानी प्रवेश कर गया। यहां करीब चार घंटे तक बच्चों की सांसें अटकी रहीं।गांव वालों ने बचाया सूचना पाकर देवदूत के रूप में ग्रामीण पहुंचे और मशक्कत के बाद सभी बच्चों को बाढ़ के पानी से सुरक्षित निकाला गया। जानकारी के अनुसार नदी का पानी रविवार तड़के स्कूल में घुसने लगा। सुबह जब बच्चे उठे तो अपने आसपास करीब तीन फीट तक पानी जमा देखा। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। शोर सुन सुन वार्डन जगीं हिम्मत दिखाते हुए बच्चों को लेकर छत पर दौड़ पड़ीं, जिसके बाद जान में जान आयी। इसके बाद परिजनों और आसपास के गांवों को जानकारी मिली और सुबह करीब आठ बजे तक सभी बच्चों को निकाल लिया गया और पास के दूसरे स्कूल में ले जाया गया। ...