बरेली, मई 6 -- कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम अविनाश सिंह ने बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की मीटिंग की। बाढ़ की आशंका को देखते हुए जरूरी तैयारियां जल्दी से जल्दी पूरी करने के निर्देश दिए। डीएम ने डूब क्षेत्र में गोशालाओं के गोवंश को दूसरी गोशालाओं में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। वहीं बिजली आपूर्ति में हुई फॉल्ट को जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में चौकियां बनाकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। डीएसओ को बाढ़ के समय प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को कहा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बाढ़ आशंकित क्षेत्रों की सीएचसी और पीएचसी पर डॉक्टर और दवाइयों की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गोताखोरों को त...