झांसी, दिसम्बर 22 -- झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के मथुपुरा बांध के डूब क्षेत्र में एक महिला की जमीन ली गई है। वह उसके मुआवजे के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा रही है। उसने संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायती पत्र दिया है। गांव चुरारा निवासी पीड़िता महिला ने देव जयकरण के साथ दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी जमीन डूब क्षेत्र मथुपुरा डेम के जलभराव में चली गई है। जमीन का मुआवजा लेने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के लगातार चक्कर काटने को मजबूर है। बताया, बेटी की शादी भी करनी है। अगर प्रशासन से मुआवजा समय से मिल जाएगा तो परेशानी दूर होगी। बेटी की शादी के लिए कर्ज साहूकारों से नहीं लेना पड़ेगा। वहीं किसान जय करण ने सिंचाई विभाग के कर्मचारी पर आरोप लगाया कि पहले कुछ रुपए लिए थे। अब और अधिक मांग रहे हैं। उन्होंने पूरी मुआवाज राशि दिलाए जाने की मांग ...