नोएडा, जुलाई 11 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हैबतपुर गांव में हिंडन के डूब क्षेत्र में हुए अवैध कब्जे पर प्राधिकरण ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाया। तीन घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान 10 से अधिक मकान और 20 से अधिक प्लॉट पर हुई चारदीवारी को ढहाया गया। कॉलोनाइजर शिवम एन्क्लेव के नाम से अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। यह कार्रवाई नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर की गई। करीब 30 हजार वर्गमीटर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि हैबतपुर गांव के खसरा संख्या- 209, 210, 211, 212, 213 और 217 की जमीन हिंडन के डूब क्षेत्र में आती है। डूब क्षेत्र होने के बावजूद कॉलोनाइजर यहां चोरी-छिपे कॉलोनी बसा रहे हैं। शिवम एन्क्लेव के नाम से अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। दूरदराज से रोजगार की तलाश में ...