नोएडा, नवम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तुगलपुर गांव के पास डूब क्षेत्र में गुरुवार को बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 40 हजार वर्गमीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई। कॉलोनाइजर यहां अवैध रूप से कॉलोनी बसाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान प्राधिकरण की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि तुगलपुर डूब क्षेत्र के खसरा नंबर-703 और अन्य जमीन पर कॉलोनाइजर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने की कोशिश कर रहे हैं। वे छोटे-छोटे आकार के भूखंड बेच रहे हैं। सीईओ रवि कुमार एनजी के निर्देश पर ओएसडी राम नयन सिंह और प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में वर्क सर्किल-4 के प्रभारी राजेश कुमार निम की टीम ने पुलिस के सहयोग से अवैध निर्माण को ध्व...