नोएडा, दिसम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण और प्लाटिंग करने के मामले में महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। डूब क्षेत्र में निर्माण कार्य पर रोक है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार ने बिसरख थाने में लिखित शिकायत दी कि बिसरख जलालपुर के खसरा संख्या-112 की भूमि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है। एक किसान परिवार ने इस खसरा संख्या पर अवैध रूप से प्लाटिंग की है और पक्का निर्माण भी कर लिया है। अब एक बार फिर यहां अवैध निर्माण किया जा रहा है। जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। आरोपी भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर प्लॉट बेच रहे हैं, जबकि डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण करना अवैध है। अवैध निर्माण को रोकने के लिए नोटिस...