नोएडा, मई 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बुधवार को हिंडन और यमुना के डूब क्षेत्र का ड्रोन कैमरा से एरियल सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया। वह संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि डूब क्षेत्र का ड्रोन से सर्वेक्षण कराकर वर्तमान समय के निर्माणों की स्थिति को सुरक्षित रखा जाए। इसके बाद नया निर्माण होने पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एवं लेखपाल और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीईओ ने सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में डूब क्षेत्र में फार्म हाउस एवं अन्य तरह के अवैध निर्माण को लेकर बैठक की। इस बैठक में डीएम मनीष वर्मा के अलावा पुलिस, आबकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सीईओ ने कहा कि डूब क्षेत्र में कॉलोनी विकसित करने वाले और...