शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- ददरौल, संवाददाता। आत्महत्या की सूचना पर थाना रामचंद्र मिशन पुलिस के हाथ पैर फूल गए। मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का निकला। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गुवारी गांव निवासी गौरव उर्फ नन्हे पुत्र राम सागर का पत्नी किरन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया गांव के पास ही इस दौरान गर्रा नदी और खन्नौत में बाढ़ आई हुई है। गौरव नाराज होकर पत्नी से डूबने की बात कह कर नदी की ओर चला गया और बात करते-करते फोन को किनारे रख दिया बाद में गौरव नदी के किनारे खड़े पेड़ पर चढ़ गया इतने में सूचना पर पहुंची पुलिस ने गौरव की खोजबीन शुरू कर दी पुलिस को देखकर गौरव डर गया पुलिस भी आत्महत्या की सूचना पर चक्करघिन्नी बन गई। काफी देर बाद गौरव को पुलिस ढूंढने में कामयाब हो सकी फिर गौरव को पुलिस ने घर छोड़ दिया और हिदायत दी कि दोबारा ऐसी हरकत न...