झांसी, नवम्बर 16 -- झांसी। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत धायपुरा में कुडार नदी पर पुल बनाने की आवाज जोर पकड़ने लगी है। यहां नदी चढ़ते ही रपटा पानी में डूब जाता है। कुछ समय पहले एक किशोर भी बह गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रपटा पानी होने के बाद भी बच्चे स्कूल जाते हैं तो किसान खेत उन्होंने पुल बनाने की वकालत की है। गांव के परशुराम, जानकी प्रसाद सहित अन्य ने बताया कि गांव के उस पार उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राचीन हनुमानजी मंदिर, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय तथा किसानों के खेत खलिहान हैं। पिछले साल लघु सिंचाई विभाग के द्वारा नदी के नीचे चैक डैम की ऊंचाई बढ़ा देने से बरसाती सीजन में कुडार नदी में पानी का अधिक भराव बढ़ा रहता है। जिससे क्षतिग्रस्त नीचा रपटा बरसात से लेकर अभी तक डूबा रहता है, जिसमें तीन महीने पूर्व गा...