मधुबनी, जुलाई 4 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। खोजपुर नहर चौक पर नहर में डूबा युवक गुरुवार को दूसरे दिन भी नहीं मिला। बुधवार को करीब तीन बजे दिन में युवक डूबा था। युवक को खोजकर देने की मांग कर रहे लोग सीओ लीलावती कुमारी के बर्ताव से नाराज दिखे। ग्रामीणों ने युवक के नहीं मिलने से उग्र हो गए और टायर जला कर अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन कर विरोध जताया। चौक के चौबटिया पर मधुबनी-लौकहा मेनरोड को बांस बल्ला से सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। सुबह नौ बजे से सड़क जाम है जो शाम छह बजे तक जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रमणि, एसआई राजकेसर सिंह ने नाराज लोगों को समझा बुझा कर स्थिति नियंत्रित की। युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ की अलग- अलग टीम खोजपुर नहर चौक से लेकर कोसी नहर शाखा की अंतिम प्वाइंट सुक्की सायफन तक मशक्कत करते ...