मधुबनी, अगस्त 29 -- लौकही। एसडीआरएफ की टीम गुरूवार को डूबे हुए युवक के शव की तलाश शुरू कर दी है। बतादें कि अटरी पंचायत के लौकही नहर चौक स्थित चनु सदाय का पुत्र सनी उर्फ ढ़लाई सदाय 20 वर्ष बुधवार को दिन के करीब साढ़े 11 बजे पश्चिमी कोसी मुख्य नहर में डूब गया था। डूबने की सूचना के बाद आस पड़ोस के लोगों ने अपने स्तर से काफी खोज बीन किया। मुखिया घूरण यादव ने परिजनों के माध्यम से घटना की सूचना लौकही के अंचल अधिकारी अमर कुमार चौधरी और थानाध्यक्ष को दी। सीओ ने जिला से एसडीआरएफ की टीम को मंगाया। एसडीआरएफ की टीम अपने स्तर से पश्चिमी कोसी मुख्य नहर में सर्च अभियान चलाया। लेकिन लगातार तीन घंटे से अधिक के प्रयास के बाद भी शव का कोई पता नहीं चल सका था। टीम में शामिल कर्मियों ने बताया कि अभी और तलाशी की जाएगी। सीओ अमर कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें सूच...