बेगुसराय, फरवरी 3 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। गंगा नदी में डूबे इंटर का छात्र अब तक नहीं मिल पाया है। अयोध्या गंगा घाट पर स्नान के लिए पहुंचा इंटर का छात्र सन्नी कुमार एक फरवरी को ही नहाने के दौरान डूब गया था। तीन दिनों से एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं मिल पाया है। बताया गया है कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 निवासी मनोज यादव का पुत्र सन्नी इंटर की परीक्षा में शामिल होता लेकिन गंगा नहाने केदौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बह गया। तेघड़ा सीओ ने बताया कि डूबे छात्र की लगातार खोजबीन की जा रही है। अब तक उसकी बरामदगी नहीं हो पाई है। छात्र के डूबने से घर में माहौल गमगीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...