बेगुसराय, जुलाई 14 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गंगा घाट पर सोमवारी के अवसर पर गंगा स्नान करने आये दो किशोरों के डूब जाने के बाद एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के दोनों किशोरों के शव को नदी से बरामद किया गया। शव बरामद होते ही किशोरों के गंगा नदी में डूब जाने की खबर पर पहुंचे परिजनों व घर की महिलाओं के चीत्कार से गंगा घाट का माहौल गमगीन हो गया। महिलाएं चीत्कार करने के साथ पछाड़ खाकर जमीन पर लोट रही थीं। जो भी व्यक्ति पीड़ित परिजनों व महिलाओं को ढांढ़स बंधाने जा रहे थे, वे भी खुद को रोने से रोक नहीं पा रहे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों की मदद से महिलाओं को शव से अलग कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी की। स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई वर्षों से हर व...