गंगापार, जुलाई 23 -- चार दिन पहले तेज हवा के साथ हुई बारिश से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों के खेत में उगी धान व अरहर सहित अन्य फसल डूब कर नष्ट हो गई। डूबी फसल को देख किसान मर्माहत हैं। बुधवार को दर्जनों अमिलिया, सोनाई, कोढ़निया सहित विभिन्न गांवों के किसान मेजा एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव से मिल उन्हें तन सूत्रीय मांग पत्र देते हुए बताया कि यदि समय रहते जल निकासी के लिए निर्मित नाले की सफाई कर ली गई होती तो बरसात का पानी आसानी से नाले के माध्यम से गंगा में चला जाता। नाले के बीच घास व सरपत होने से बरसात का पानी किसानों के खेत में कहर बनकर पहुंच गया। जिससे हजारों बीघा फसल नष्ट हो गई। नष्ट हुई फसल का सर्वेक्षण करवा कर किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए। ज्ञापन सौपने वाले किसानों में दिलीप कुमार विश्वकर्मा, विपिन कुमार पटेल, राज...