बांदा, जनवरी 20 -- बांदा। संवाददाता मरका थाना क्षेत्र में तैनात रहे सिपाही गौरव कुमार का सोमवार को नदी में शव मिलने के बाद देररात पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार डूबने से मौत हुई है। 14 जनवरी को पीआरवी चालक गौरव अपनी पत्नी और बेटी को मरणासन्न हालत में छोड़कर यमुना पुल नदी में छलांग लगा दी थी। उसकी बेटी की इलाज के दौरान उसी दिन मौत हो गई थी। उधर छह दिन बाद सिपाही गौरव का शव मिलने पर सोमवार को परिजन शव लेकर चले गए। गौरव के चाचा अवनीश का कहना है कि जल्द ही वह केस दर्ज कराएंगे। वहीं, सिपाही की पत्नी शिवानी का कानपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां पर वह कोमा में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...