जहानाबाद, सितम्बर 8 -- करपी, निज संवाददाता। शहर तेलपा थाना क्षेत्र के केयाल पंचायत के सुखी विगहा गांव निवासी धर्मेंद्र रविदास के तेरह वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की मौत पइन में डूबने से हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम चार बजे पास पड़ोस के सारे बच्चे वही खेल रहे थे। इसी बीच पइन के निकट जाने से रोशन कुमार का पैर फिसल गया और अचानक लगभग छह फिट से ज्यादा गहराई वाली पईन में डूबकर उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह सूचना लोगों को मिली सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर मृतक बच्चे की तलाश शुरू कर दिए। लगभग आधे घंटे के बाद घटना स्थल से कुछ दूर आगे जलकुंभी में फंसे बच्चे के शरीर को पानी से बाहर निकल गया। काफी समय तक पानी में डूबे रहने से बच्चे की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना शहर तेलपा थाना को परिवारजनों के द्वारा दी गई। घटनास्थल पर थाना की पुलिस ने पहुंच...