जमुई, जुलाई 30 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा थाना के दादपुर गांव के एक पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो जाने की खबर है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान श्यामलाल मांझी (34),पिता चिंटू मांझी के रूप में हुई है। जानकारीनुसार मृतक खैरा थाना के सिंगारपुर का रहने वाला था और दादपुर स्थित अपनी ससुराल आया हुआ था। घटना मंगलवार के दिन की बताई गई है। बताया जाता है कि युवक की गांव में ही स्थित एक पोखर में डूबने से मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश पर एएसआई मुकेश कु.सिंह ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को पोखर से निकलवा कर अंत्यपरीक्षण को जमुई सदर अस्पताल भेज दिया था। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...