देवरिया, मई 28 -- देवरिया, संजय यादव। नदियों में आए दिन डूबने से होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए अब जल पुलिस चौकी बनाने की कवायद शुरू हो गई है। एडीजी जोन गोरखपुर कार्यालय से इससे संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही रबराईज्ड मोटर बोट भी खरीदने की योजना है। इसके लिए सही आंकलन कर रिपोर्ट मांगी गई है। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो देवरिया समेत गोरखपुर जोन के चार जिलों में जल पुलिस चौकी का निर्माण होता नजर आएगा। आए दिन नदियों में हादसे हो रहे हैं और डूबने से लोगों की जान चली जाती है। हो रहे हादसों को देखते हुए अब पुलिस विभाग गंभीर हो गया है। जिले में अधिक इस तरह के हादसे वाले स्थान को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग सरयू नदी के बरहज घाट व मईल के भागलपुर घाट पर जल पुलिस चौकी बनाने के लिए अपनी रिपोर्ट एडीजी गोरखपुर के यहां भेजेगा। इ...