गया, अगस्त 11 -- हाल के दिनों में आमस के कई गरीब परिवारों के लोगों की डूबने और अन्य कारणों से मौत हुई है। जयाजी मुखिया संघ संयोजक व मगध प्रमंडल प्रभारी सीताराम यादव ने कहा कि मृतकों के आश्रितों को जल्द मुआवजा मिलना चाहिए और मौत के कारणों का निष्पक्ष खुलासा हो। सोमवार को सीताराम यादव आमस पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिले, उन्हें ढाढस बंधाया और आर्थिक सहायता दी। उन्होंने अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की बात भी की। कुछ दिन पहले शमशेरखाप के शंकर यादव के पुत्र की आहर में डूबने से मौत हुई थी, जबकि सांव बंगला निवासी नीतीश मांझी की प्रदेश में मृत्यु हुई। मौके पर छोटन खान, बलीराम सिंह, मुन्ना यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...