बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- डूबने से बालक की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम रहुई के हुसैनपुर गांव के पास स्नान करने के दौरान हादसा फोटो रहुई : रोते बिलखते मृतक के परिजन। रहुई, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के पास शुक्रवार को पानी भरी पइन में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोकुलपुर थाना क्षेत्र के भाथा गांव निवासी दरबारी बिंद के नौ वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर अस्थवां-कतराही रोड को जाम कर दिया। बाद में पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के समझाने पर लोग शांत हुए। ग्रामीणों ने बताया कि गौतम चार-पांच दिन पूर्व अपने ननिहाल हुसैनपुर गांव आया था। शुक्रवार को वह गांव के बच्चों के साथ चिल्का पर पइन में स्नान करने के लिए गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और ...