बेगुसराय, सितम्बर 18 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पहसारा पश्चिमी पंचायत के पजरोही पोखर में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत बुधवार की शाम हो गई। उसकी पहचान पहसारा पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 06 के 63 वर्षीय उमाकांत सि़ंह के रुप में हुई है। वह नावकोठी प्रखंड प्रमुख अनिता देवी के जेठ (भसुर) थे। उनके छोटे भाई श्याम नन्दन सिंह ने बताया कि ररिऔना स्थित डेरा पर रहते थे। शाम को कभी आते तो कभी डेरा पर ही रह जाते थे। बुधवार की शाम डेरा पर से गाय दूहने के बाद दूध लेकर साइकिल से घर की ओर लौट रहे थे। बारिश होने के बाद सड़क फिसलन वाली हो गई थी। घर से आधे किलोमीटर पूरब मजरोही पोखर के करीब फिसल कर पानी में चले गए और उसमें डूबने से दम तोड़ दिया। इसकी सूचना घर वालों को गुरुवार की सुबह उस समय मिली जब डेरा जाने वाले राहगीरों ने पोखर के पानी में उपलाते हुए शव को ...