बांका, नवम्बर 4 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के चौरा गांव के पास बीते शनिवार को तीन बजे दिन में स्नान के दौरान बदुआ नदी में डूबी अमोद मंडल की 15 वर्षीय पुत्री का शव 38 घंटे बाद सोमवार को सुबह छह बजे नदी से निकला। शव के नदी से बाहर आते ही घर परिवार और गांव में कोहराम मच गया। माता पिता, भाई बहन और परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। विदित हो की शनिवार को मृतका प्रिया कुमारी देवउठनी एकादशी को लेकर गांव की महिलाओं और अन्य लड़कियों के साथ नदी में स्नान करने गई थी। उसी समय स्नान के दौरान नदी के गहरे पानी में डूब गई। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रिया के शव को बाहर निकाले के लिए पानी में खोज शुरू किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद रविवार को दोपहर बाद भागलपुर से आए एसडीआरएफ...