बलिया, जून 27 -- बैरिया। स्थानीय एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि अब पानी मे डूबने या सर्प दंश से मौत को सरकार ने राजकीय आपदा में घोषित किया है। ऐसे मामले में मृतक के आश्रितो को चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, लेकिन इसमें पोस्टमार्टम जरूरी है। उन्होंने बताया कि इसमें संस्तुति व सत्यापन का अधिकार जिलाधिकारी के हाथ में है, लिहाजा यह सहायता एक सप्ताह में मृतक आश्रितों को मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि बैरिया तहसील क्षेत्र गंगा व सरयू नदी से तीन तरफा घिरा हुआ है। इस क्षेत्र में बरसात के दिनों में लगभग हरेक वर्ष बाढ़ आती है। बाढ़ प्रभावित इलाके में बाढ़ में डूबकर मरने की घटनाएं होती रहती है। उधर, बरसात के मौसम में सर्प दंश की घटनाएं भी बढ जाती है। सर्प दंश से कई बार लोगों की मौत हो जाती है। इसे भी शासन ने राजकीय आपदा के कारण मृत माना है इसमें प...